विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 2 जून को ब्रिटेन के लिए रवाना होगी. हालांकि, ब्रिटेन के लंबे दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेटर मुंबई में आठ दिनों के कड़े पृथकवास पर रहेंगे. इस दौरे में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेगी. 


बता दें कि भारतीय टीम को इस दौरे पर पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया का एलान भी कर दिया है. 


ब्रिटेन पहुंचने के बाद भारतीय टीम वहां भी 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी. हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया को अभ्यास करने की अनुमित होगी या नहीं इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है. दरअसल, बीसीसीआई इंग्लिश बोर्ड से इसे लेकर बातचीत कर रही है. 


बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, "भारतीय टीम भारत में आठ दिन के कड़े पृथकवास (होटल के कमरों में बंद) पर रहेगी और दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटी पीसीआर की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें रवाना होने की अनुमति दी जाएगी."


उन्होंने आगे कहा, "हमें एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में जाना है. इसलिए यह प्रयास किये जा रहे हैं कि 10 दिन के पृथकवास की अवधि को कुछ कम किया जाए. खिलाड़ी हालांकि पृथकवास के दौरान अभ्यास के लिये जा सकते हैं. वैसे भी साउथैम्पटन में टीम जिस होटल में ठहरेगी वह एजिस बाउल की संपत्ति है."