WTC Final Venue: अब इंग्लैंड में नहीं होगा WTC का फाइनल, जय शाय ने कर ली ICC से बात; जानें क्या है ताजा अपडेट
WTC Final Venue: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक दोनों फाइनल इंग्लैंड मे खेले गए हैं. तीसरा भी इंग्लैंड में ही होगा. अब BCCI सचिव जय शाह ने जगह बदलने पर बड़ा खुलासा किया है.
WTC Final Venue: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दोनों फाइनल इंग्लैंड में हुए थे. 2019-2021 सेशन का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में हुआ, वहीं 2021-2023 सेशन का फाइनल लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला गया था. तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भी इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम को चुना गया है. अब एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि BCCI के सचिव जय शाह ने ICC अधिकारियों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के स्थान को बदलने के विषय पर बात की है.
क्या भारत में होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल?
मीडिया से बात करते हुए जय शाह ने बताया है कि उन्होंने ICC अधिकारियों से बात की है और वो स्थान को बदलने के विषय पर चर्चा करेंगे. शाह ने बताया कि उन्होंने WTC फाइनल 2027 को किसी दूसरी जगह करवाने के विषय पर ICC अधिकारियों से बात की है. शाह अनुसार दुनिया में टेस्ट क्रिकेट के 3 ही मेन सेंटर हैं, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत हैं. जय शाह ने बताया कि जब फाइनल मुकाबला होता है उस समय ऑस्ट्रेलिया या भारत में भी मैच नहीं करवाया जा सकता. उस समय बेंगलुरु में बहुत बारिश हो रही होती है.
अब तक दोनों फाइनल खेला है भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस लो-स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास का पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना था. वहीं 2023 में दूसरे फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई. इस बार भारत को कंगारू टीम ने 209 रनों के बड़े अंतर से धराशाई किया था.
तीसरा फाइनल खेलने की राह पर है भारत
2023-2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारतीय टीम फिलहाल टॉप पर है. भारत ने अभी तक 9 मैचों में 6 जीत दर्ज की हैं और 68.52 के जीत प्रतिशत के साथ फिलहाल टॉप पर है. इस टेबल में दूसरे स्थान पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अभी तक 62.5 प्रतिशत मैच जीते हैं. अगर स्थिति यही रही तो लगातार दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर ने लिया संन्यास, T20 WORLD CUP से पहले अपने फैसले से किया हैरान