WTC Final 2023 Weather Forecast: टेस्ट चैंपियन बनने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर आमने सामने होंगी. दोनों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. ऐसे में कौन सी टीम किस पर हावी होती है, ये देखने वाली बात होगी. इसी बीच आइए जानते हैं कि मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहेगा. क्या फैंस पूरे मैच का आनंद ले पाएंगे या नहीं?


ऐसा होगा मैच के हर दिन का हाल


खिताबी मुकाबले से पहले फैंस के मन में सवाल है कि कहीं बारिश इस मुकाबले का रोमांच ना खराब कर दे. इससे पहले 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के मुकाबले में भी बारिश ने दस्तक दी थी और मैच का रोमांच खराब किया था. 


वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. इसके अलावा 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मैच के दौरान लंदन का मौसम कैसा रहेगा. 


पहला दिन मौसम का हाल


'AccuWeather' के मुताबिक मैच के पहले दिन यानी 7 जून, बुधवार को सिर्फ 1 प्रतिशत बारिश की संभावना है. सुबह के दौरान तापमान 17 डिग्री सेल्सिय रहने की उम्मीद है, जबकि हवाएं करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. 


दूसरे दिन मौसम का हाल


मैच के दूसरे दिन यानी 8 जून, गुरुवार को भी सिर्फ 1 प्रतिशत ही बारिश की संभावना है. दिन की सुबह तापनाम 19 डिग्री सेल्सियस से करीब रहेगा. हालांकि, आसमान में 25 प्रतिशत बादल रहेंगे. 


तीसरे दिन मौसम का हाल


मैच के तीसरे दिन यानी 9 जून, शुक्रवार को एक बार फिर बारिश की संभावना सिर्फ 1 प्रतिशत ही होगी. दिन की सुबह में तापामान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 


चौथे दिन मौसम का हाल


मैच के चौथे दिन यानी 10 जून, शनिवार को बारिश की संभावना करीब 25 प्रतिशत हो जाएगी. वहीं दिन की सुबह में तापमान करीब 24 डिग्री रहेगा. हालांकि सुबह बारिश आने की संभावना सिर्फ 6 प्रतिशत ही है. 


पांचवें दिन मौसम का हाल


वहीं मैच के पांचवें यानी आखिरी दिन (11 जून, रविवार) दोपहर के आसपास सबसे ज़्यादा करीब 62 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. इस दिन की सुबह तापमान 23 डिग्री के करीब रहेगा. मैच के आखिरी दिन का खेल बारिश के चलते खराब हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो बाकी का मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाएगा. बता दें कि रिजर्व डे वाले दिन भी 57 प्रतिशत बारिश की संभावना है. 


ये भी पढ़ें...


WTC फाइनल से पहले शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, कहा- IPL की लय से आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन...