IND vs AUS, WTC Final 2023, Today Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जारी है. तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद फैंस अब बारिश होने की दुआ कर रहे हैं. दरअसल, फाइनल मुकाबले में अब टीम इंडिया हार की कगार पर खड़ी है. ऐसे में भारत की हार सिर्फ बारिश ही टाल सकती है. जानिए चौथे दिन यानी आज ओवल का मौसम कैसा रहेगा. 


ओवल में जहां पहले तीन दिन मौसम साफ रहा, वहीं चौथे और पांचवें दिन बादल छाए रहेंगे. चौथे और पांचवें दिन ओवल में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी अब दुआ कर रहे होंगे कि चौथे और पांचवें दिन का खेल बारिश में धुल जाए. 


चौथे और पांचवें दिन के लिए मौसम का पूर्वानुमान


ओवल में चौथे और पांचवें दिन यानी 10 और 11 जून को तूफान के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. शनिवार को बारिश की 70% संभावना और तूफान के साथ 28% संभावना के साथ भारी बौछार की उम्मीद है. परिणामस्वरूप, चौथे दिन खेल को कुछ घंटों के लिए रोका जा सकता है. 


वहीं फाइनल के पांचवें दिन यानी 11 जून को बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है. वहीं 35 प्रतिशत तूफान आने के चांस हैं. ऐसे में फैंस अब बाकी दोनों बारिश होने की दुआ कर रहे हैं. 


फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसका मतलब है कि अगर चौथे (10 जून) या पांचवें (11जून) दिन अगर बारिश की वजह खेल नहीं हो पाया तो मैच का नतीजा निकालने के लिए छठे दिन यानी 12 जून को भी मैच खेला जाएगा. इससे पहले 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल का नतीजा भी रिजर्व डे वाले दिन यानी छठे दिन निकला था.