ICC World Test Championship 2021-23 Points Table: भारत ने 13 मार्च को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया था. श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जैसे ही मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई कर गई. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम इंडिया साल 2019-21 में खेली गई पहले चक्र की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. आइए आपको बताते हैं कि भारत के टेस्ट चैंपियन के फाइनल में पहुंचने के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन टीम किस नंबर पर है.
दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एट्री कर चुकी भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया का पॉइंट्स ऑफ पर्सेंटेज 58.8 प्रतिशत है. फाइनल में पहुंचने से पहले टीम इंडिया के रास्ते में कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन भारत ने सभी झंझावातों से पार पाते हुए फाइनल में दस्तक दी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में भारत ने 18 टेस्ट खेले जिनमें टीम इंडिया ने 10 जीते और 5 मैच हारे. इस बीच तीन टेस्ट ड्रॉ रहे. अब टीम फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच मैच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
बाकी टीमों की स्थिति
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर काबिज है. कंगारू टीम के 66.67 फीसदी अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे चक्र की टेस्ट चैंपियनशिप में 19 मैच खेले जिनमें 11 जीते, 3 हारे जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम 55.56 अंक के साथ तीसरे, श्रीलंका 48.48 पॉइंट्स के साथ चौथे, 46.97 अंक के साथ इंग्लैंड की टीम पांचवें, 38.1 फीसदी अंक के साथ पाकिस्तान की टीम छठे, 34.62 प्रतिशत अंक के साथ वेस्टइंडीज की टीम सातवें, 33.33 फीसदी अंक के साथ न्यूजीलैंड की टीम आठवें और 11.11 प्रतिशत अंक के साथ बांग्लादेश की टीम नौंवें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:
Photos: दिल्ली कैपिटल्स की विदेशी बॉलर WPL में मचा रही है तहलका, खाने की पसंद जानकर रह जाएंगे हैरान