WTC Points Table 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 का लीग संस्करण न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में 20 मार्च को समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ खत्म हो गया. इस बार WTC की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 मुकाबलों में से 11 में जीत हासिल करते हुए 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ समाप्त किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय टीम 10 जीत के साथ 58.80 प्रतिशत अंकों के साथ है.


7 जून को द ओवल मैदान पर WTC के इस संस्करण का फाइनल मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में खेला जाएगा. अन्य टीमों के इस दूसरे संस्करण में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें तीसरे और चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम है. अफ्रीका ने जहां इस संस्करण में 15 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज करने के साथ 55.56 प्रतिशत अंकों के साथ समाप्त किया.


वहीं इंग्लैंड जिनका पहले तो काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद टीम शानदार तरीके से वापसी की. इंग्लैंड ने 22 में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए 46.97 प्रतिशत अंकों के साथ समाप्त किया. इसके बाद 5वें स्थान पर श्रीलंका की टीम है जिन्होंने 12 मैचों में 5 में जीत दर्ज की और 44.44 प्रतिशत अंकों के साथ समाप्त किया.


WTC के पहले संस्करण की विजेता न्यूजीलैंड ने 6वें स्थान पर रही


WTC के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में भारत को मात देकर जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड के लिए दूसरा संस्करण कुछ खास नहीं रहा. कीवी टीम ने इस बार खेले 13 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सके और 38.46 प्रतिशत अंकों के साथ उन्होंने 6वें स्थान पर समाप्त किया.


इसके बाद प्वाइंट्स टेबल पर अंतिम 3 स्थान पर को लेकर बात की जाए तो उसमें पाकिस्तान की टीम 38.10 प्रतिशत अंकों के साथ 7वें स्थान पर जबकि 8वें स्थान पर 34.62 प्रतिशत अंकों के साथ वेस्टइंडीज की टीम है. वहीं अंतिम स्थान पर बांग्लादेश की टीम है जिसके 11.11 प्रतिशत अंक है.