WTC Points Table: पांचवें एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद कितनी बदली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल?
WTC 2023-25: एशेज सीरीज के खत्म होने के बाद मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव भी देखने को मिला है. इंग्लैंड की टीम अब 43.33 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
WTC Points Table 2023-25 Updated: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का अंत 2-2 की बराबरी के साथ हुआ. इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया था. इसके बाद तीसरा और 5वां मैच इंग्लैंड ने जीत सीरीज को 2-2 से बराबरी करने में कामयाबी हासिल की. इस टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की पकड़ काफी मजबूत थी, लेकिन बारिश की वजह से यह टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. एशेज सीरीज खत्म होने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में इस समय पाकिस्तान की टीम नंबर-1 की पोजीशन पर कायम है. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों को अपने नाम करते हुए कुल 24 अंक बटोरने में कामयाबी हासिल की. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम का 100 अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम है.
भारत ने WTC के नए संस्करण की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ की. सीरीज का पहला मुकाबला जहां भारतीय टीम ने जीता वहीं दूसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस सम भारतीय टीम के कुल 16 अंक हैं और उनके अंकों का प्रतिशत 66.67 का है.
ऑस्ट्रेलिया तीसरे तो इंग्लैंड अब चौथे स्थान पर
एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच गंवाने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC की मौजूदा पॉइंट्स टेबल में 26 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जिसमें टीम का अंक प्रतिशत 43.33 का है. वहीं इंग्लैंड की टीम भी अब 43.33 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अब तक 5-5 टेस्ट खेले हैं और 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम 16.67 अंक प्रतिशत के साथ मौजूद है.
यह भी पढ़ें...
Watch: विकेटकीपिंग पर जॉनी बेयरस्टो ने पकड़ा स्लिप का हैरतअंगेज़ कैच! वीडियो देख रहे जाएंगे दंग