ICC World Test Championship Points Table 2023-25, Australia: ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज़ को 10 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वांट्स टेबल में टॉप पर बरकरार रखा है. डब्ल्यूटीसी के इस चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने 9 से 6 मुकाबले जीत लिए हैं. इसके अलावा 2 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज़ की हार से भारत को नुकसान पहुंचा है? आइए जानते हैं.
भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा साइकिल में अब तक सिर्फ चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो 2 जीते, 1 गंवाया और 1 ड्रॉ पर खत्म किया है. 2 जीत के साथ टीम इंडिया टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. भारतीय टीम के पास 54.16 जीत प्रतिशत है. वहीं नंबर वन पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 61.11 का है. टीम इंडिया अगली टेस्ट सीरीज़ इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 25 जनवरी से खेलेगी, जिसमें कुल पांच मुकाबले होंगे.
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
वहीं प्वाइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल देखा जाएगा तो 2 में से एक मुकाबला जीत चुकी दक्षिण अफ्रीका 50 फीसद जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. आगे बढ़ते हुए न्यूज़ीलैंड नंबर चार पर दिखाई देती है. हालांकि उन्होंने भी 2 में से 1 जीत हासिल की है. फिर बांग्लादेश 50 फीसद जीत के साथ पांचवें नंबर पर है.
टॉप-5 के बाहर है पाकिस्तान
वहीं आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान नंबर छह पर दिखाई देती है. पाकिस्तान ने हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, जिसके बाद वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 6 पर आ गए. आगे बढ़ते हुए इंग्लैंड नंबर सात, वेस्टइंडीज़ नंबर आठ और श्रीलंका नौवें नंबर पर है. इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 15.00 और वेस्टइंडीज़ का 11.11 है. वहीं अब तक दो मुकाबले खेल चुकी श्रीलंका ने कोई मुकाबला नहीं जीता है.
ये भी पढ़ें...
INDW vs JAPW: पेरिस ओलंपिक में नहीं खेल पाएगी भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वालिफर्स में जापान ने दी मात