WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच सिडनी में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है. लेकिन सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट टेबल से ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान से नीचे खिसक गई है. वह अब दूसरे पायदान पर है. श्रीलंका एक पायदान चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है. श्रीलंका की टीम 100 प्रतिशत हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 83.33 प्रतिशत हो गए हैं.
श्रीलंका के 24 और ऑस्ट्रेलिया के 40 अंक हैं. पाकिस्तान की टीम 35 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. उसके कुल 75 प्रतिशत हैं. वह दो सीरीज खेल चुकी है. उसे 3 मैचों में जीत और 1 में हार मिली है. न्यूजीलैंड टीम WTC 2023 में अपनी दूसरी सीरीज खेल रही है. वह 2 मैच हार चुकी है और 1 ड्रॉ रहा है. उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. न्यूजीलैंड के कुल 4 अंक हैं. उसका प्रतिशत 11.11 है. वह सातवें स्थान पर है. हाल में न्यूजीलैंड को हराने वाली टीम बांग्लादेश छठे पायदान पर है. उसका जीत का प्रतिशत 33.33 है.
टीम इंडिया चौथे स्थान पर
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने जोहान्सबर्ग में खेले गए टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) को सात विकेट से हरा दिया था. इस जीत का फायदा दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भी मिला था. वह पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 5वें पायदान पर पहुंच गई. वहीं, टीम इंडिया चौथे स्थान पर कायम है.
दक्षिण अफ्रीका WTC 2023 में ये अपनी पहली सीरीज खेल रही है. उसने दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली है. उसके 50 प्रतिशत और 12 अंक हैं. वहीं, टीम इंडिया 9 मैच खेली है, जिसमें से 4 में जीत, 2 में हार और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. उसके कुल 53 अंक हैं. टीम इंडिया के 55.21 प्रतिशत हैं.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA 3rd Test: तीसरे टेस्ट में दो बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ये होगी Playing 11, इस दिग्गज का बाहर होना तय!
IND vs SA 3rd Test: केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया यह जवाब