WTC Points Table: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में हराकर इतिहास रच दिया है. रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मेहमान टीम को जीत के लिए 143 रन बनाने थे और सभी विकेट बचे हुए थे. बांग्लादेश ने दूसरा मैच 6 विकेट से जीत लिया है और क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में हराया है. पाकिस्तान की हार और बांग्लादेश की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में समीकरण बदल गए हैं.


चौथे स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश


याद दिला दें कि बांग्लादेश ने पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट की बड़ी हार का स्वाद चखाया था. वहीं अब दूसरे मैच में 6 विकेट की जीत से उसे WTC प्वाइंट्स टेबल में फायदा मिला है. चूंकि टेबल को प्वाइंट्स की प्रतिशतता के हिसाब से तैयार किया जाता है, जिसमें बांग्लादेश अब 45.83 प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर आ गया है. इस सूची में बांग्लादेश अब इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों से भी आगे निकल गई है.


क्या फाइनल खेल सकता है बांग्लादेश?


नजमुल शांतो की कप्तानी वाली टीम ने चाहे पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया हो. मगर उसके लिए फाइनल की राह आसान नहीं है. कुछ हफ्तों में बांग्लादेश टीम भारत के साथ 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है, उसके बाद उसे अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यदि बांग्लादेश को खिताबी भिड़ंत की राह आसान करनी है तो अगली दोनों सीरीज जीतनी होंगी लेकिन यह बेहद मुश्किल काम प्रतीत हो रहा है.


पाकिस्तान का बुरा हाल


पाकिस्तान की हालत काफी खस्ता हो चली है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सेशन में उसे 7 में से केवल 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. आलम यह है कि पाक टीम का प्वाइंट्स प्रतिशत केवल 19.05 है और वह टेबल में नौवें स्थान पर खिसक गई है. पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और फिर वेस्टइंडीज के साथ भी टेस्ट शृंखला खेलनी है, लेकिन उनमें जीत दर्ज करके भी शायद पाकिस्तान फाइनल की राह तय ना कर पाए.


भारत टॉप पर


फिलहाल भारत का प्वाइंट्स प्रतिशत 68.52 है, इसलिए टीम इंडिया अभी टेबल में टॉप पर विराजमान है. वहीं 60 प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है. तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड (50 प्रतिशत) काफी पीछे है, इसलिए प्रतीत हो रहा है जैसे एक बार फिर 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच दोहराया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


WTC 2025 फाइनल की तारीखों का हुआ एलान, भारत इस ऐतिहासिक मैदान में रच सकता है इतिहास