Latest WTC Points Table: भारत-ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका इन दिनों टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. इन टेस्ट शृंखलाओं में हो रहे मैचों के परिणाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस पर बहुत गहरा असर डाल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में हुए पहले मैच में भारत की जीत, वहीं अफ्रीकी टीम की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद फाइनल की रेस बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंची है. कुछ हफ्तों पहले तक दक्षिण अफ्रीका दूर-दूर तक खिताबी भिड़ंत की रेस में शामिल नहीं था, लेकिन अब वह अगले 3 मैच जीत लेता है तो उसकी फाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी.


भारत अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 61.11 है. टीम इंडिया को अभी चार और मैच खेलने हैं, जिनका परिणाम ही तय करेगा कि वह टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं. दूसरे नंबर पर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 59.26 है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. 


सभी टीमों के लिए फाइनल का समीकरण


टॉप पर विराजमान भारत यदि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 या उससे बेहतर अंतर से हरा देता है तो उसे डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता तो टीम इंडिया को फाइनल में जगह के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. दक्षिण अफ्रीका को अभी श्रीलंका के खिलाफ एक और पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं. अफ्रीकी टीम यदि अगले तीनों मैच जीत लेती है तो उसका फाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा.


ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप शेड्यूल में 6 मैच बाकी हैं. यदि कंगारू टीम को फाइनल में जाना है तो उसे चार या उससे अधिक जीत दर्ज करनी होंगी. चौथे नंबर पर विराजमान न्यूजीलैंड के फाइनल में जाने की राह अब लगभग असंभव हो चली है. वहीं 2024 में तीनों फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाने वाली श्रीलंका को खिताबी भिड़ंत में प्रवेश पाने के लिए अगले तीनों टेस्ट मैच जीतने की सख्त जरूरत है.


यह भी पढ़ें:


वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, 15.5 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर लगा दी विकटों की झड़ी