World Test Championship: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अगले सीजन के लिए इसके पॉइंटस सिस्टम में बदलाव करने जा रही है. आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने बताया कि, डब्ल्यूटीसी के अगले एडिशन में हर टीम को मैच जीतने पर बराबर अंक दिए जाएंगे. इस एडिशन में एक सीरीज के लिए कुल 120 पॉइंटस देने का सिस्टम रखा गया था जो अगली बार से लागू नहीं होगा. बता दें कि डब्ल्यूटीसी के इस सीजन  के दौरान कोरोना के चलते कई टेस्ट सीरीज रद्द हो गई थी. जिसका असर पॉइंटस टेबल पर भी देखने को मिला. 


ज्योफ एलार्डिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "हमनें डब्ल्यूटीसी के इस सीजन के अंत के साथ ही पॉइंटस सिस्टम पर विचार करना शुरू कर दिया है. अगले डेढ़ महीने में इसका दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है और हम इस नए सीजन में पॉइंटस सिस्टम में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं."


डब्ल्यूटीसी के अगले सीजन में प्रत्येक जीत पर मिलेंगे एकसमान अंक 


ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "डब्ल्यूटीसी के अगले सीजन में हम हर टेस्ट मैच के लिए एक समान पॉइंटस देने का सिस्टम तय कर देंगे. इस के बाद इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि कोई टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है या पांच टेस्ट मैच की. हर मैच के लिए सभी टीमों को एकसमान अंक दिए जाएंगे." साथ ही उन्होंने कहा, "टीमों के टोटल पॉइंटस के आधार पर नहीं बल्कि उनके परसेंटेज पॉइंटस और उन्होंने कितने मैच जीते हैं इस आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी."



इस सीजन में लागू था ये नियम 

 

डब्ल्यूटीसी के इस सीजन में प्रत्येक सीरीज के लिए 120 अंकों का प्रावधान रखा गया था. भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो टेस्ट मैच की सीरीज में जीतने वाली टीम को हर टेस्ट मैच के लिए 60 अंक दिए गए थे. वहीं चार मैचों की भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हर टेस्ट में जीतने वाली टीम को 30 अंक देने कि नियम रखा गया था. हालांकि कोरोना के चलते इस सीजन के कई मुकाबले रद्द हो गए और आईसीसी को परसेंटेज पॉइंटस सिस्टम लागू करना पड़ा था. इसके अंतर्गत एक टीम ने जीतने अंक प्राप्त किए है उन्हें उसके द्वारा खेले गए मैचों से डिवाइड किया जाता है और इसी आधार पर उसकी रैंक तय होती है. 


ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "कोविड के चलते कई टीम इस सीजन के लिए तय छह सीरीज में से अपने कई मुकाबले नहीं खेल सकी थी. फाइनल रैंकिंग बनाने तक कई टीमों ने बेहद कम सीरीज खेली थी जिसका असर पॉइंटस टेबल पर भी साफ दिख रहा था. इसी वजह से हमनें इसमें जरूरी बदलाव किए ताकि ये सबके लिए फेयर रहे और सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम फाइनल में पहुंच सकें." 


यह भी पढ़ें 


WTC Final: फाइनल से पहले वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा बयान, स्पिनर के तौर पर अश्विन को बताया पहली पसंद


विराट कोहली ने सिराज-इशांत के साथ शेयर की तस्वीर, फैन्स ने लगाए प्लेइंग XI से शमी के बाहर होने के कयास