भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन को महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है. पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और एस रंगास्वामी की एक समिति ने महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए डब्ल्यूवी रमन के नाम पर मुहर लगाई है.


रमन इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर भी काम कर रहे हैं.


इससे पहले इस समिति ने कुल 28 आवेदकों का इंटरव्यू लिया था जिसमें से तीन के नामों को शॉर्टलिस्टेड किया गया था. इन तीन नामों में रमन के अलावा भारतीय पुरूष टीम के कोच रह चुके गैरी कर्स्टन और वेंकेट्स प्रसाद का नाम शामिल था.


रिपोर्ट के मुताबिक रमन से पहले कर्स्टन बीसीसीआई की चयन समिति की पहली पसंद थे, लेकिन रमन को यह पद मिला क्योंकि कर्स्टन आईपीएल फ्रेंचाइजी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं हुए.


यह नियुक्ति प्रशासकों की समिति (सीओए) के मुद्दें पर विभाजित विचारों के बावजूद की गयी जिसमें डायना एडुल्जी ने चेयरमैन विनोद राय को चयन प्रक्रिया रोकने को कहा था. बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने भी प्रक्रिया पर सवाल उठाये और कहा कि इसे राय की मंजूरी मिली थी, एडुल्जी की नहीं.


रमन ने देश के लिये 11 टेस्ट और 27 वनडे खेले हैं और इस समय वह देश के सबसे योग्य कोचों में से एक हैं. वह तमिलनाडु और बंगाल जैसी बड़ी रणजी ट्रॉफी टीम को कोचिंग दे चुके हैं और भारत अंडर-19 टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्हें 1992-93 दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय के रूप में भी याद किया जाता है.


टेस्ट क्रिकेट में रमन ने 24.88 की औसत से 448 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने चार अर्द्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में रमन का सार्वधिक स्कोर 96 रनों का है. वनडे क्रिकेट में ने 27 मैचों की 27 पारियों में 617 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में रमन ने 23.73 की औसत से तीन अर्द्धशतक और एक शतक भी लगाए हैं.


आपको बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद मिताली राज और कोच रोमेश पोवार के बीच अनबन के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोच पद के लिए दोबारा से विज्ञापन दिया था.


इस अनबन के बाद टीम के कोच रहे रमेश पोवार को उनके कार्यकाल के बीच में ही उन्हें उनके पद हटा दिया था. हालांकि पोवार ने एक बार फिर से कोच पद के लिए आवेदन किया लेकिन इस बार उन्हें कोच नहीं बनाया गया.