WWC 2017: भारत ने पाकिस्तान को दिया 170 रनों का लक्ष्य
![WWC 2017: भारत ने पाकिस्तान को दिया 170 रनों का लक्ष्य Wwc 2017 Team India Set 170 Targets Against Pakistan WWC 2017: भारत ने पाकिस्तान को दिया 170 रनों का लक्ष्य](https://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/jul/600/indivspak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![WWC 2017: भारत ने पाकिस्तान को दिया 170 रनों का लक्ष्य](http://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/jul/952/indivspak.jpg)
डर्बी: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महिला विश्व कप में भारत ने पाक को 170 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही जिसका परिणाम ये हुआ कि पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी.
भारत की ओर से पूनम राउत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उनके अलावा दीप्ती शर्मा 28 और हरमनप्रीत कौर (10), सुषमा (33) और झूलन (14) ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं.
भारत की शुरुआत खराब और बेहद धीमी रही टीम का स्कोर जब सात रन था तभी चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना (2) पवेलियन लौट गईं. पूनम और दीप्ती ने हालांकि विकेट पर अपने पैर जमाए लेकिन रनों की गति को बढ़ा नहीं सकीं.
दोनों ने 18.5 ओवरों में 3.55 की औसत से सिर्फ 67 रन जोड़े. अर्धशतक से तीन रन दूर पूनम को संधु ने अपना शिकार बनाया और यहां से भारत के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरने लगे. कप्तान सिर्फ आठ रन ही बना सकीं.
अंत में सुषमा और झूलन ने सातवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. मानशी जोशी चार रन और पूनम यादव छह रनों पर नाबाद लौटीं. पाकिस्तान की तरफ से नाशरा संधू ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. सादिया युसूफ को दो सफलता मिलीं. डायना बेग और असमाविया इकबाल के हिस्से एक-एक विकेट आया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)