नई दिल्ली/लॉर्ड्स: भारत एक बार फिर आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम करने से चूक गया. मेजबान इंग्लैंड ने भारत को नौ रनों से हराते हुए रविवार को चौथी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में तूफानी पारी खेलने वाली हरमनप्रीत आज मिताली के आउट होने के बाद क्रिज पर मौजूद थीं. भारतीय टीम ने जब 2 विकेट गंवा दिए उसके बाद हरमन क्रीज़ पर उतरीं. उन्होंने खुद से लगाई उम्मीदों को पूरा किया और दूसरे छोर पर खड़ी पूनम के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के बीड़ा उठाया.
इस जोड़ी ने बेशक धीमी शुरुआत की, लेकिन समय के साथ और परिस्थिति को भलीभांती भांपते हुए स्कोरबोर्ड को बढ़ाने लगीं. बड़े शॉट्स न खेल कर इस जोड़ी ने एक-दो रन चुराने की रणनीति अपनाई, जो कारगर साबित हुई. दोनों के बीच विकेट के बीच दौड़ देखने लायक थी. इसी बीच पूनम ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
हरमनप्रीत ने भी अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने एलेक्स हार्टेले की गेंद को स्विप शॉट के जरिए सीमा रेखा के पार पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद टैमी बेयुमोंट के हाथों में जा समाई. हरमनप्रीत और पूनम की जोड़ी ने हालांकि अपना काम कर दिया था. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 138 तक पहुंचा दिया था.
यहां भारतीय टीम के माथे पर शिकन थी और दबाव भी. वेदा कृष्णामूर्ति ने आते ही बड़े शॉट खेले और दवाब कम किया. पूनम और वेदा थोड़ा तेज खेलते हुए रन और गेंदों के अंतर को कम नहीं होने दे रही थीं.
जिसके बाद टीम इंडिया की हार की असल वजह रही 27 रन के अंदर 7 विकेट गंवाना. एक वक्त पर टीम इंडिया 191 रन पर 3 विकेट गंवाकर जीत की तरफ आसानी से बढ़ती हुई नज़र आ रही थी. लेकिन तभी भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई.
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. जीत के करीब टीम को ले जाने में लगी यह जोड़ी 191 के स्कोर पर टूटी.
अन्या श्रूबसोले ने पूनम को पगबाधा कर भारत को बड़ा झटका दिया. सुषमा वर्मा खाता नहीं खोल पाईं. यहां से इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली थी.
संघर्ष कर रही वेदा कृष्णामूर्ति (35) 200 के कुल स्कोर पर आउट हुईं. इसके बाद झूलन गोस्वामी शून्य के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गई. झूलन के बाद शिखा पांडे भी आउट होकर वापस चली गई. इसके बाद भारत की आखिरी उम्मीद दीप्ति शर्मा (14) से थी लेकिन वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुईं और भारत की हार तय हुई. दीप्ति के बाद 219 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ के रूप में भारतीय टीम ने आखिरी विकेट गंवाया और भारतीय टीम की हार हुई.