ब्रिस्टल: तीन बार की चैम्पियन इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आईसीसी महिला विश्व कप के बड़े स्कोर वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 68 रनों से हरा दिया. टैमी ब्यूमोंट (148) और सारा टेलर (147) की नायाब आतिशी पारियों की बदौलत इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 373 रनों का बेहद विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दमदार संघर्ष करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम नौ विकेट खोकर 305 रनों तक ही पहुंच सकी.



सारा टेलर को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.



लौरा वोलवार्डट (67) और लिजेल ली (72) ने दक्षिण अफ्रीका को वांछित सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों ने 128 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी 26वें ओवर की पहली गेंद पर नताली स्कीवर ने तोड़ी.



यहां से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने छोटी-छोटी साझेदारियों के बीच लगातार अंतराल पर तीन विकेट औरर गंवाए.



77 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाने वाली ली क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौटीं. तृषा चेट्टी (6) हालांकि इस संघर्ष को आगे नहीं बढ़ा सकीं. 103 गेंदों में नौ चौके लगाने के बाद वोलवार्डट भी जल्द ही पवेलियन लौट गईं. कप्तान डेन वैन निकर्क (9) भी खास नहीं कर सकीं.



इसके बाद मिग्नॉन डू प्रीज (43) ने क्लोए ट्रॉयन (54) के साथ 40 गेंदों में बेहद तेज गति से 75 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को फिर जिंदा कर दिया.



प्रीज ने 39 गेंदों में चार चौके लगाए तो ट्रायन ने मात्र 26 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी के 10 ओवरों में जीत के लिए 150 रन चाहिए थे. प्रीज और ट्रायन के बल पर टीम ने अगले पांच ओवरों में 54 रन बटोरे, लेकिन ट्रॉयन 41वें और प्रीज 45वें ओवर में अपने-अपने विकेट गंवा बैठीं.



इसका फायदा आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उठाया और आखिरी के पांच ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के तीन और विकेट चटकाते हुए उन्हें सिर्फ 27 रन बटोरने दिए.



इंग्लैंड के लिए डेनिएल हैजल ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि हीथर नाइट को दो विकेट मिला. अपने शुरुआत पांच ओवरों में सिर्फ नौ रन देने वाली कैथरीन ब्रंट ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और आठ ओवर में 16 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.



इससे पहले, पारी का आगाज करने उतरी इंग्लैंड की टीम को लॉरेन विनफील्ड (24) और ब्यूमोंट ने सधी हुई शुरुआत दिलाई. इस सलामी जोड़ ने 11.3 ओवरों में 59 रन जोड़े. हालांकि इंग्लैंड के लिए करिश्माई साझेदारी इसके बाद आई.



विनफील्ड के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरीं टेलर ने ब्यूमोंट के साथ दूसरे विकेट के लिए 275 रनों की नायाब साझेदारी निभाई. दोनों ने यह रन 7.89 के बेहतरीन औसत से बटोरे. 12वों ओवर से शुरु हुई यह साझेदारी 47वें ओवर में टेलर के आउट होने के साथ टूटी.



ब्यूमोंट और टेलर के बीच हुई साझेदारी आईसीसी महिला विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी है और अंतर्राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.



टेलर ने 104 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में 24 चौके लगाए. 145 गेंदों में 22 चौके और एक छक्का लगाने वाली ब्यूमोंट 48वें ओवर में पवेलियन लौटीं. हालांकि ब्यूमोंट अपनी टीम को 343 के विशाल स्कोर तक पहुंचाकर पवेलियन लौटीं.



हीथर नाइट ने आखिरी के ओवरों में 10 गेंदों में चार चौके लगाते हुए 22 रन बनाकर रही-सही कसर पूरी कर दी. नाइट अंत तक नाबाद रहीं.



दक्षिण अफ्रीका के लिए मारियाने कैप ने तीन विकेट लिए, हालांकि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने 23 रन अतिरिक्त के रूप में लुटाए.



इंग्लैंड की विश्व कप में चार मैचों में यह तीसरी जीत है, जिसकी बदौलत इंग्लैंड अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है.