कोलकाता: सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के साथ विश्वकप फाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया की जमकर तारीफ हो रही है. टीम की जीत के बाद क्रिकेट जगत से बधाइयों का तांता लगा हुआ है जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी बयान आया है.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है।
गांगुली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 115 गेंद में 171 रन बनाने वाली हरमनप्रीत कौर की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा,‘‘मैंने उसकी पारी देखी. उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की. भारत फाइनल में इंग्लैंड को हरा देगा.’’
महिला टीम इंडिया ने विश्वकप 2017 का आगाज़ इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से ही किया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्जकर टूर्नामेंट में खुद साबित करने का इरादा ज़ाहिर कर दिया था.
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया लगातार 4 मैच जीतकर आगे बढ़ी. अब एक बार फिर फाइनल में भारतीय टीम की टक्कर मेजबान इंग्लैंड से होनी है.
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने यह भी बताया कि संघ ने पिछले वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रूपये से अधिक का लाभ अर्जित किया है.