हम फाइनल में भी अच्छा खेलेंगे, ताकि फैंस हमें यू ही प्यार दें: हरमनप्रीत कौर
सौजन्य: ICC (TWITTER)
नई दिल्ली: वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में आज भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खिताबी भिड़ंत होने वाली है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित कर अब टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है.
सेमीफाइनल में 115 गेंदों पर 171 रनों की धुंआधार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर का कहना है कि सेमीफाइनल की तर्ज पर ही वो फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं. कौर ने कहा है टीम फाइनल में भी अच्छा खेलेगी ताकि लोगों का प्यार यू ही मिलता रहे.
बीसीसीआई डॉट टीवी से बात करते हुए हरमनप्रीते ने कहा, “अब मुझे अच्छा लग रहा है. जब मैं सेमीफाइनल में खेल रही थी तो मेरे दिमाग में बस यही थी कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने कोई स्कोर भी सेफ नहीं था.”
कौर ने आगे कहा, “उनकी बल्लेबाजी अच्छी है. उसमें गहराई भी है. लेकिन मैच के हाइलाइट देखकर अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं.” आपको बता दें, हरमनप्रीत की शानदार पारी के बाद कई दिग्गजों ने उनकी सरहाना की थी. लेकिन कौर सहवाग की बड़ी फैन हैं. उन्होंने सहवाग की तारीफ के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.