नई दिल्ली/लीसेस्टर: महिला विश्व कप क्रिकेट 2017 के 12वें मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम महज 48 रन पर सिमट गई. सी नेशन (26) के अलावा कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया.


साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आग उगलती गेंद आगे कोई भी कैरेबियाई खिलाड़ी अपने पांव नहीं जमा पाईं. साउथ अफ्रीका की ओर से 24 साल की गेंदबाज डेन वेन नाइक्रेक ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

नाइक्रेक इंटरनेशल क्रिकेट में दुनिया की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने एक भी रन खर्च किए बिना 4 विकेट अपने नाम किया. नाइक्रेक ने अपने 3.2 ओवर की कसी हुई स्पेल में एक भी रन नहीं दिया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. नाइक्रेक के अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से मैजरिन कैप ने 4 और शबनम ईस्माइल ने 2 विकेट लिए.


नाइक्रेक से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेटर रीची बेनॉ के नाम था. बेनॉ ने साल 1959 में भारत खिलाफ टेस्ट मैच में 3.4 ओवर के स्पेल में 3 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया था.


49 रनों के मामुली से लक्ष्य का पीछां करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 7 ओवर में ही इसे पूरा कर लिया.