WWT20: जीत के बाद भी नाखुश कप्तान हरमनप्रीत बोलीं, 'आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाना होगा आक्रामक खेल'
आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी नाखुश नज़र आई कप्तान हरमनप्रीत कौर.
गयाना में खेले गए महिला टी20 विश्वकप के अपने तीसरे मुकाबले को 52 रनों के बड़े अंतर से जीत के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस जीत के बाद भारतीय कप्तानी की नज़रें अभी आराम पर नहीं बल्कि अगले मुकाबले पर. जी हां, अब तक आसानी से आगे बढ़ रही टीम इंडिया की सीधी टक्कर अब मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम से है.
कल रात खेले गए मैच में कमज़ोर आयरलैंड के खिलाफ भी टीम को जीत तो मिली लेकिन कई क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश नज़र आई. खुद कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मैच के बाद इस बात का ज़िक्र किया औऱ कहा कि अगले मैच टीम को आक्रामक खेल दिखाना होगा.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "सेमीफाइनल में पहुंचने से हम खुश हैं. लेकिन अभी कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है. क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में जब कभी आप के मुख्य गेंदबाज रणनीतियों के हिसाब से गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो आपको अन्य गेंदबाजों से भी गेंदबाजी कराना पड़ती है. इसलिए मैंने और जेम्मी ने गेंदबाजी की."
भारत ने मैन ऑफ द मैच मिताली राज (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आयरलैंड के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा था. आयरलैंड की टीम पूरे 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी.
भारतीय महिला टीम 2010 के बाद पहली बार टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची है.
कप्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर कहा, "टी-20 में मैच जीतने के लिए आपको आक्रामक होने की जरुरत होती है. लेकिन आज हम अपनी रणनीतियों के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाए. गेंदबाजों का भी यही हाल रहा. इसलिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ यदि आप जीत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको आक्रामक खेल दिखाना होगा."
कल के मुकाबले में मिताली और स्मृति के द्वारा मिली अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम 150 रनों का स्कोर पार नहीं कर सकी. मध्य के ओवरों में टीम ने लगातार विकेट गंवाए. वहीं गेंदबाज़ी में भी प्रमुख गेंदबाज़ों सही दिशा में गेंदबाज़ी करते नहीं दिखे. जिसकी वजह से बाद में पार्ट टाइम गेंदबाज़ों से काम चलाना पड़ा.