टीम इंडिया की वुमेन स्टार स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की आतिशी पारियों के बाद महिला गेंदबाज़ों के कमाल से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से धूल चटा दी.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में अजेय रहते हुए पहले स्थान के साथ सेमीफाइनल का सफर तय कर लिया है. अब भारतीय टीम की टक्कर सेमीफाइनल में ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी.
भारत ने ऑज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 167 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाज़ों के आगे चारों खाने चित हो गईं और 119 रनों पर ढेर हो गई.
गेंदबाज़ी में भारत के लिए अनुजा पाटिल ने 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि उनके अलावा पूनम यादव, राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए.
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने आज यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में जारी टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने चौथे मैच में आस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 83 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रनों की आतिशी पारियां खेलीं.
स्मृति मंधाना ने तो टी20 इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने कुल 31 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
मंधाना और हरमनप्रीत के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी के दम पर भारत 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में ये सबसे बड़ा स्कोर भी हो गया है.
मंधाना ने अपनी तेज तर्रार पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान ने 27 गेंदो में तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेली.
आस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पैरी ने तीन विकेट लिए. एशले गर्डनर, डेलिसे किममिंसे ने दो-दो विकेट लिए. मेगन शट को एक सफलता मिली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहीं.