WWT20 Semifinal INDW vs ENGW: इंग्लिश गेंदबाज़ों के कमाल और बल्लेबाज़ों की लापरवाही से 112 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
इंग्लिश गेंदबाज़ी और भारतीय बल्लेबाज़ों के खराब शॉट सलेक्शन और रनिंग से महिला टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में भारतीय टीम 20 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
कप्तान हीथर नाइट(3/9), कर्सटी गोर्डोन(2/20), सोफी एक्लेस्टोन(2/22) की शानदार गेंदबाज़ी और भारतीय बल्लेबाज़ों के खराब शॉट सलेक्शन और रनिंग से महिला टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में भारतीय टीम 20 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम इंडिया स्मृति मंधाना और तन्मय भाटिया ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 43 रन जोड़ दिए. लेकिन इसके बाद अच्छी बल्लेबाज़ी कर रही स्मृति मंधाना एक्लेस्टन की गेंद पर खराब शॉट खेलकर कॉट एंड बॉल हो गई. उन्होंने 23 गेंदों में 34 रन बनाए.
उनके आउट होने के बाद तन्मय भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और 53 रनों के स्कोर पर उनके रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. वो 19 गेंदों में 11 रन बनाकर नाइट का शिकार बनीं.
जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद जेमीमा रॉड्रिग्ज़ और कप्तान हरमनप्रीत ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ों ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की कि तभी 14वें ओवर में 26 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. 89 के स्कोर पर उनके विकेट के बाद भारतीय पारी लड़खड़ागई.
89 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद भारत 104 रनों तक 8 विकेट हो गया. कप्तान हरमनप्रीत भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 16 रन बनाकर चलती बनीं.
टीम इंडिया आखिर में पूरे 20 ओवर खेलने के लिए भी तरसती दिखी और 19.3 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. टीम इंडिया को अगर फाइल में पहुंचना है तो उन्हें इंग्लैंड की टीम को 112 रनों से पहले रोकना होगा.
इंग्लैंड के लिए कप्तान नाइट ने 3, एक्लेस्टोन और गोर्डोन ने 2-2 विकेट लिए.