भारत ने यहां आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-बी मैच में शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत और आस्ट्रेलिया पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी है.


भारतीय टीम ने इस मैच में दो बदलाव किया है. मिताली राज को आराम देते हुए अनुजा पाटिल को और मानसी जोशी की जगह अरुंधति रॉय को टीम में शामिल किया है.


आस्ट्रेलिया ने जॉर्जिया के स्थान टायला व्लामिंक को अंतिम एकादश में मौका दिया है.


टीम:


भारत: स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डायलन हेमलता, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, राधा यादव, पूनम यादव और अरुंधति रॉय.


आस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, एलीसा हैली (विकेटकीपर), एश्नलेग गार्डनर, एलीसे विलेनी, राइकल हैयनेस, एलीसे पैरी, सोफी मोलिनीउक्स, डेलिसा किमिंसे, टायला व्लामिंक, मेगन शट.