RCB vs CSK: 'अब आप कैसा महसूस कर रही हैं मां?', जब आखिरी ओवर के बाद यश दयाल ने अपने घर किया फोन
IPL 2024: यश दयाल आखिरी ओवर करने आए, लेकिन पहली ही गेंद पर महेन्द्र सिंह धोनी ने छक्का लगा दिया. इसके बाद 5 गेंदों पर 16 रन बनाने थे, लेकिन यश दयाल ने आखिरी 5 गेंदों पर महज 1 रन दिए.
Yash Dayal: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की जीत के हीरो तेज गेंदबाज यश दयाल रहे. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में क्वॉलीफाई करने के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे, आरसीबी की उम्मीदें टिकी थी यश दयाल पर... यश दयाल आखिरी ओवर करने आए, लेकिन पहली ही गेंद पर महेन्द्र सिंह धोनी ने छक्का लगा दिया. इसके बाद 5 गेंदों पर 16 रन बनाने थे, लेकिन यश दयाल ने आखिरी 5 गेंदों पर महज 1 रन दिए. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई.
"आप कैसा महसूस कर रही हैं?"
महेन्द्र सिंह धोनी के सामने आखिरी ओवर डालने के बाद यश दयाल ने अपनी मां को फोन किया. इस दौरान वीडियो कॉल पर यश दयाल ने अपनी मां से पूछा- "आप कैसा महसूस कर रही हैं?" इसके बाद यश दयाल की मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की जीत के बाद यश दयाल के घर पूरी रात जश्न का माहौल बना रहा. दरअसल, पिछले साल रिंकू सिंह ने यश दयाल की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. जिसके बाद यश दयाल को खूब ट्रोल होना पड़ा था. साथ ही इसके बाद का वक्त यश दयाल के लिए आसान नहीं रहा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने प्लेऑफ में बनाई जगह
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 218 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने के लिए 219 रनों की दरकार थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को क्वॉलीफाई करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को कम से कम 18 रनों से हराना था. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 191 रन बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने लगातार छठी जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की.
ये भी पढ़ें-