पांच गेंद पर नहीं डिफेंड कर पाए 28 रन, फिर धोनी के सामने बचाए 5 बॉल पर 11... यश दयाल की कहानी भी है रोचक
Yash Dayal: यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. यश का टीम इंडिया में पहुंचने का सफर काफी शानदार रहा है.
Yash Dayal Story To Indian Cricket Team: यश दयाल (Yash Dayal) को टीम इंडिया में शामिल किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. यश दयाल का टीम में आने तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने 2023 के आईपीएल में लगातार 5 छक्के खाए थे. फिर 2024 के आईपीएल में उन्होंने एमएस धोनी के खिलाफ 5 गेंदों में 11 रन डिफेंड किए थे.
रिंकू सिंह ने मारे थे 5 छक्के
आईपीएल 2023 के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने यश के खिलाफ आखिरी में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी, तब यश गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. 5 छक्के खाने के बाद यश का करियर संकट में आ गया था. गुजरात ने उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. फिर 2024 में आरसीबी ने यश को अपने साथ जोड़ा और वहां से उनकी मानिए किस्मत ही बदल गई.
एमएस धोनी के खिलाफ 5 गेंदों में बचाए थे 11 रन
आईपीएल 2024 में चेन्नई और आरसीबी के बीच टूर्नामेंट का 68वां मुकाबला खेला गया था. इस मैच में जीत हासिल कर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी थी. वहीं चेन्नई को एक खास टारगेट हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचना था.
चेन्नई को क्वालीफाई करने के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी. आखिरी ओवर के लिए आरसीबी ने यश दयाल पर भरोसा जताया था. इस दौरान क्रीज पर एमएस धोनी मौजूद थे और दूसरी तरफ नॉन स्ट्राइक एंड पर रवींद्र जडेजा खड़े थे.
ओवर की पहली गेंद यश ने एमएस धोनी को फेंकी, जिस पर छक्का लग गया. अब 5 गेंदों में चाहिए थे सिर्फ 11 रन. फिर अगली यानी दूसरी गेंद पर यश दयाल ने धोनी को आउट कर दिया. फिर अगली चार गेंदों में यश ने सिर्फ 1 रन खर्च कर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा दिया था.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
ये भी पढ़ें...