IND vs ENG: सिक्स से सेंचुरी, चौके से दोहरा शतक, यशस्वी जयसवाल को क्यों कहा जा रहा है डॉन ब्रैडमैन?
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रनों की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 19 चौके और 7 छक्के जड़े. यशस्वी रिकॉर्ड डबल सेंचुरी बनाने के बाद एंडरसन की गेंद पर पवैलियन लौटे.
Yashasvi Jaiswal Records: विशाखापट्टनम टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने शानदार दोहरा शतक बनाया. यशस्वी जयसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रनों की पारी खेली. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में 19 चौके और 7 छक्के जड़े. यशस्वी जयसवाल रिकॉर्ड डबल सेंचुरी बनाने के बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर पवैलियन लौटे. यशस्वी जयसवाल ने अपनी पारी से क्रिकेट फैंस और दिग्गजों का दिल जीत लिया. पिछले दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि यशस्वी जयसवाल भारत के डॉन ब्रैडमैन हैं. अब सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा का बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
छक्के से शतक फिर चौके से दोहरा शतक...
यशस्वी जयसवाल ने शोएब बशीर की गेंद पर छक्का लगाकर शतक का आंकड़ा छुआ. इसके बाद चौका लगाकर दोहरा शतक तक पहुंचे. बहरहाल, यशस्वी जयसवाल टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जयसवाल से कम उम्र में महज विनोद कांबली और सुनील गावस्कर ने टेस्ट मैचों में दोहरा शतक बनाने का कारनामा किया है. वहीं, आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जयसवाल की जमकर तारीफ की.
'यशस्वी जयसवाल ने जिमी एंडरसन को काफी सम्मान दिया, लेकिन...'
आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जयसवाल के लिए कहा था कि इस समय वह सर डॉन ब्रैडमैन से भी ऊपर हैं. इस सीरीज का सबसे शानदार प्रदर्शन यशस्वी जयसवाल के बल्ले से आया. बच्चे ने कितनी अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने कहा कि यशस्वी जयसवाल ने जिमी एंडरसन को काफी सम्मान दिया. वह जिमी एंडरसन की गेंदों को छोड़ते रहे. लेकिन बाकी गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाए. जब स्पिनर्स आए तो दिखाया कि यह खिलाड़ी इतना खास क्यों है. मेरा मानना है कि इस समय यशस्वी जयसवाल डॉन ब्रैडमैन से ऊपर हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: सचिन से लेकर धवन तक, सब हुए यशस्वी के फैन, इंग्लैंड के खिलाफ दोहरे शतक ने मचाया तहलका