Steve Smith On Jaiswal, Konstas And Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है, जिसके दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरा दिन पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और कंगारू टीम के ओपनर सैम कोंस्टस को लेकर बात की. स्मिथ ने दोनों ही टीमों के युवा ओपनर को फ्यूचर बताया. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी बात की.
स्मिथ का मानना है कि आगे चलकर जायसवाल और कोंस्टस के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. दूसरा दिन खत्म होने के बाद स्मिथ ने कहा, "जायसवाल ने आज काफी अच्छी पारी खेली. उन्होंने अपनी उम्र से ज्यादा परिपक्वता दिखाई और प्रदर्शित किया कि क्यों उन्हें भविष्य के लिए एक उज्ज्वल संभावना माना जाता है."
स्मिथ ने आगे सैम कोंस्टस को लेकर कहा, "बुमराह का पहला ओवर उनके लिए मुश्किल था. वह कई बार चूके. लेकिन उन्होंने जो आत्मविश्वास दिखाया, खासकर दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ लैप और रिवर्स लैप की कोशिश, उनकी मानसिकता के बारे में बहुत कुछ बताता है."
स्मिथ ने आगे दोनों बल्लेबाजों के फ्यूचर होने पर कहा, "अगर आप सैम और जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को देखें, तो शायद क्रिकेट के फ्यूचर पर दोबारा सोचने का वक्त आ गया है. ये युवा सिर्फ हिस्सा नहीं ले रहे हैं, वे अहम योगदान दे रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ियों से आगे निकल रहे हैं."
कोहली की फॉर्म पर बोले स्मिथ
कोहली ने भारत के लिए पहली पारी में 4 चौकों की मदद से 36 रन बनाए. कोहली अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने ऑफ स्टंप की गेंद को छोड़ते हुए अपना विकेट गंवा दिया. कोहली की फॉर्म पर स्मिथ ने कहा, "विराट बड़े स्कोर के लिए सेट दिख रहे थे. उस स्तर पर, ऐसा लगा जैसे वह एक मास्टरक्लास में थे. उनके जैसे क्षमता वाले खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा एक चुनौती होती है.
ये भी पढ़ें...