यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को बीसीसीआई से मिलेगा इनाम, कमाई में करोड़ो का इजाफा होना तय
IND Vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब इन दोनों खिलाड़ियों की किस्मत चमकना तय है.
![यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को बीसीसीआई से मिलेगा इनाम, कमाई में करोड़ो का इजाफा होना तय yashasvi jaiswal and shivam dube will get central contract from BCCI after good performance यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को बीसीसीआई से मिलेगा इनाम, कमाई में करोड़ो का इजाफा होना तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/9b99c7cd3e37d7d4236cfe5291ca4cd41705409131275127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की किस्मत चमकने जा रही है. बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को इनाम देने का फैसला कर लिया है. यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को इस सीरीज के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया जाना तय है. पिछले साल जब बीसीसीआई की ओर से 26 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था तो इन खिलाड़ियों का नाम उसमें शामिल नहीं था.
यशस्वी जायसवाल को पिछले साल टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. डेब्यू के बाद से जायसवाल 4 टेस्ट और 16 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं शिवम दुबे ने पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उनकी टीम में वापसी हुई. शिवम दुबे लगभग तीन साल तक टीम इंडिया से बार रहे. हालांकि अब दुबे ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों टी20 मैचों में नाबाद अर्धशतक जड़े हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका
यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी दावा ठोंक दिया है. टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल फर्स्ट च्वाइस ओपनर हैं. अगर जायसवाल आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो फिर उन्हें वर्ल्ड कप खेलने से कोई नहीं रोक सकता है.
वहीं शिवम दुबे ने बतौर ऑलराउंडर दावा पेश किया है. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से बैकअप ऑलराउंडर के तौर पर टीम के पास शिवम दुबे से बेहतर कोई और विकल्प नहीं है. शिवम दुबे को हालांकि टीम में बने रहने के लिए आईपीएल में भी खुद को साबित करना होगा. अगर शिवम दुबे पिछले साल की तरह इस बार भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह हार्दिक पांड्या पर भी भारी पड़ सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)