Yashasvi Jaiswal, Ranji Trophy: यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. इस बाबत उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपने फैसले से अवगत करा दिया है. मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला 23 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने बताया कि यशस्वी जायसवाल ने अपने कोच ओमकार साल्वी को बताया कि वह रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हैं. रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में यशस्वी जायसवाल मुंबई की जर्सी में दिखाई देंगे. हालांकि, रणजी ट्रॉफी अगले राउंड के लिए मुंबई स्क्वॉड का चयन होना बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में चयन संभव है.


इन दिग्गजों के साथ उतरेगी मुंबई!


मंगलवार को मुंबई स्क्वॉड के साथ रोहित शर्मा ने ट्रेनिंग की. अगर रोहित शर्मा अगले राउंड में उतरते हैं तो मुंबई की टीम में अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिख सकते हैं. वहीं, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम का हिस्सा यशस्वी जायसवाल नहीं हैं. इस सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को आराम दिया गया है.


बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच वनडे सीरीज खेला जाएगा. इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.


ये भी पढ़ें-


Ambati Rayudu: 'विराट कोहली उसे पसंद नहीं करते थे...', वनडे वर्ल्ड कप से अंबाती रायुडू की अनदेखी पर चौंकाने वाला खुलासा