Youngest Centurions On Test Debut For India: यशस्वी जयसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली. वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होन पर यशस्वी जयसवाल 143 रन बनाकर नाबाद लौटे. यशस्वी जयसवाल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. यशस्वी जयसवाल की उम्र 21 साल 196 दिन है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन हैं? दरअसल, इस फेहरिस्त में पृथ्वी शॉ टॉप पर हैं. जब पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में टेस्ट शतक बनाया था, उस वक्त मुंबई के इस बल्लेबाजी की उम्र 18 साल 329 दिन थी.


इस खास फेहरिस्त में कौन-कौन शामिल हैं?


वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर अब्बास अली बेग हैं. अब्बास अली बेग ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफड में साल 1959 में अपना डेब्यू किया था. इस मैच में अब्बास अली बेग शतक बनाया था. उस वक्त अब्बास अली बेग 20 साल 126 दिन के थे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ तीसरे नंबर हैं. गुंडप्पा विश्वनाथ ने साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच में गुंडप्पा विश्वनाथ ने शतक बनाया था. उस समय गुंडप्पा विश्वनाथ 20 साल 276 के दिन थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला कानपुर में खेला गया था.


इस फेहरिस्त में मोहम्मद अजहरूद्दीन कहां हैं?


पूर्व भारतीय मोहम्मद अजहरूद्दीन ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया. इस मैच में मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शतक का आंकड़ा पार किया था. उस वक्त मोहम्मद अजहरूद्दीन 21 साल 327 दिन के थे. इस तरह भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन चौथे सबसे युवा बल्लेबाज थे. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच कोलकाता में खेला गया था. वहीं, अब भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल बन गए हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले तीसरे ओपनर बने यशस्वी जयसवाल, देखें पूरी फेहरिस्त


IND vs WI: जब विदेशी सरजमीं पर भारत के दोनों ओपनर ने बनाया शतक, जानें कब-कब हुआ यह कारनामा