विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में झारखंड के खिलाफ मुंबई के यशस्वी जैसवाल ने दोहरा शतक लगाकर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. यशस्वी विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. यशस्वी ने 17 साल की उम्र में यह बड़ा कारनामा किया.
इसके साथ ही मौजूदा टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी दूसरे बल्लेबाज हैं. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी तीसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
यशस्वी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाकर इतिहास रच दिया था. वह विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
वहीं जैसवाल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लिस्ट-ए में लगाए गए नौ दोहरे शतकों में से पांच वनडे में बनाए गए हैं.
लिस्ट-ए वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम तीन और वीरेंद्र सहवाग एवं सचिन तेंदुलकर के नाम एक-एक दोहरा शतक हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे पहला दोहरा शतक पिछले सीजन उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल ने जड़ा था. उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने मुंबई के यशस्वी जैसवाल
ABP News Bureau
Updated at:
16 Oct 2019 04:36 PM (IST)
विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ मुंबई के 17 साल के बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -