IND vs WI: टेस्ट टीम में होगी यशस्वी जायसवाल की एंट्री, चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी तय
Yashasvi Jaiswal: WTC फाइनल मुकाबले में हार के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की छुट्टी होना तय माना जा रहा है. ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
Yashasvi Jaiswal, India vs West Indies: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में हार के बाद अब भारतीय टीम अगले WTC संस्करण में अपनी पहली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के दौरे पर खेलेगी. इस दौरे पर खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए होने वाले टीम चयन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को जहां आराम दिया जा सकता है. वहीं कुछ की टेस्ट टीम से छुट्टी होना तय माना जा रहा है. इसमें नंबर 3 पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है. जिनकी जगह पर बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है.
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैच डोमिनिका और त्रिनिदाद में खेलने हैं. टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. सिर्फ पुजारा की जगह को लेकर संशय की स्थिति देखने को मिल रही है, जिनका इस साल टेस्ट में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है.
यशस्वी जायसवाल पर जताया जा सकता भरोसा
चेतेश्वर पुजारा पिछली 52 पारियों में सिर्फ 1 बार शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके हैं. ऐसे में उनकी जगह को लेकर पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है. अब चयन समिति भी इसको लेकर बड़ा फैसला लेने के लिए लगभग तैयार है. ऐसे में भले ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए पुजारा को टीम में शामिल किया जाए लेकिन उनको प्लेइंग 11 में मिलना मुश्किल है.
बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस पोजीशन पर मौका दिया जा सकता है. जायसवाल का आईपीएल के 16वें सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने कुल 625 रन बनाए थे. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 80.21 के औसत से 1845 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी शामिल है.
यह भी पढ़ें...
ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में कंगारू खिलाड़ियों का दबदबा, जानिए भारतीय बल्लेबाज कहां हैं?