IND vs WI 1st Test: यशस्वी ने डेब्यू टेस्ट शतक को किसे किया समर्पित, पढ़ें शानदार पारी के बाद क्या कहा
India vs West Indies: भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ दिया. उन्होंने इसे अपने माता-पिता को समर्पित किया है.
Yashasvi Jaiswal India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डेब्यू मैच खेल रहे हैं. उन्होंने डेब्यू मुकाबले में ही शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वे मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 143 रन बनाकर नाबाद थे. यशस्वी ने शतक को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि वे इसे किसे डेडिकेट करेंगे.
यशस्वी ने शतकीय पारी के बाद कहा, ''मैं बहुत ही इमोशनल था. मैं उन सभी लोगों को थैंक्यू कहना चाहूंगा जिसने मेरी मदद की. मैं यह शतक अपने मां-बाप को डेडिकेट करना चाहूंगा. उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. मेरा काफी लंबा सफर रहा है. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, बस खुश हूं. अभी शुरुआत है और आगे और अच्छा करना है.''
यशस्वी ने इस टेस्ट शतक से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वे टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. यशस्वी ने 21 साल और 196 दिन की उम्र में डेब्यू शतक लगाया. इस मामले में पृथ्वी शॉ टॉप पर हैं. उन्होंने 18 साल और 329 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
भारत ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 312 रन बना लिए थे. यशस्वी ने 350 गेंदों का सामना करते हुए 143 रन बनाए हैं. वे अभी नाबाद हैं. यशस्वी की इस पारी में 14 चौके शामिल हैं. कप्तान रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 221 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट कोहली 96 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद हैं. शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए.
A special dedication after a special start in international cricket! 😊#TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/Dsiwln3rwt
— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs WI: शुभमन गिल को टेस्ट फॉर्मेट के लिए तकनीक में कहां काम करने की जरूरत है? आकाश चोपड़ा ने दी सलाह