Madhya Pradesh vs Mumbai Day 4: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022 Final) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं. हालांकि मुंबई अभी भी 49 रन पीछे है. मुंबई की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बल्लेबाजी करने नहीं आए. ऐसे में सोशल मीडिया पर जायसवाल की सेहत को लेकर सवाल उठ रहे हैं.


इस समस्या से जूझ रहे यशस्वी
दरअसल एंकल इंजरी के कारण यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आज फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. वहीं पृथ्वी शॉ ने विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तोमर के साथ पारी की शुरुआत की. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 374-10 रन बनाए थे. जवाब में मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 536-10 रन बनाकर 162 रनों की बढ़त हासिल की. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने दूसरी पारी में 113-2 रन बना लिए हैं. 


रणजी 2022 में जायसवाल का प्रदर्शन
रणजी ट्राफी के इस सीजन में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन शानदार रहा है. फाइनल मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 163 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया था. वह दो मैच की 4 पारियों में अब तक 104.75 की औसत और 52.77 के स्ट्राइकर रेट से 419 रन बना चुके हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शानदार 100 और 181 रन की पारी खेली थी.


ये भी पढ़ें...


INDW vs SLW: दूसरे टी20 में जीत के साथ ही टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, दाम्बुला में 5 विकेट से हासिल की जीत


IND vs IRE: आयरलैंड में वाइफ से मिलकर इमोशनल हुए सूर्यकुमार यादव, लगा लिया गले; देखें तस्वीरें