Watch: चीते की तरह छलांग लगाकर 41 साल के जेम्स एंडरसन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
IND vs ENG: जो रूट की गेंद पर जेम्स एंडरसन ने यशस्वी जयसवाल का लाजवाब कैच लपका. लेकिन जिस तरह 44 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने यशस्वी जयसवाल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा, उसके बाद किसी को भरोसा नहीं हुआ.
James Anderson Viral Catch: रांची टेस्ट में भारतीय टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य है. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े. इसके बाद यशस्वी जयसवाल 44 गेंदों पर 37 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जो रूट की गेंद पर जेम्स एंडरसन ने यशस्वी जयसवाल का लाजवाब कैच लपका. लेकिन जिस तरह 44 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने यशस्वी जयसवाल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा, उसके बाद बल्लेबाज समेत फैंस को भरोसा नहीं हुआ.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जेम्स एंडरसन का कैच
सोशल मीडिया पर जेम्स एंडरसन का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. जेम्स एंडरसन लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स जेम्स एंडरसन के कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, 44 वर्षीय जेम्स एंडरसन हैरतअंगेज कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
WHAT A CATCH BY ANDERSON 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2024
- He is 41 years old.....!!!! pic.twitter.com/HOXWSl7EMd
Anderson at 52 is doing plank with his both legs up. Unreal fitness. pic.twitter.com/tT27Qn4pcs
— Silly Point (@FarziCricketer) February 26, 2024
यशस्वी जयसवाल के बाद रोहित शर्मा पवैलियन लौटे
वहीं, रांची टेस्ट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 2 विकेट पर 99 रन है. यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा पवैलियन लौट चुके हैं. इस वक्त शुभमन गिल और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 55 रन बनाकर टॉम हॉर्टली की गेंद पर आउट हुए. जबकि यशस्वी जयसवाल 37 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने. अब तक इंग्लैंड के लिए जो रूट और टॉम हॉर्टली को 1-1 कामयाबी मिली है. फिलहाल, भारतीय टीम को जीत के लिए 93 रनों की दरकार है. इस टेस्ट को जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर लेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: जो आज तक किसी ने नहीं किया, अंग्रेजों के सामने वो करने की चुनौती