इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 22 साल की उम्र में ही इतिहास रच दिया है. यशस्वी जायसवाल भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 23 साल से कम उम्र में 5 बार 50 से ज्यादा रन स्कोर किए हैं. यशस्वी जायसवाल ने यह मुकाम रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में बनाया. यशस्वी जायसवाल छोटी सी उम्र में ही रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.


यशस्वी जायसवाल को पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 16 टी20 मैच खेलते हुए 498 रन बनाए हैं. जायसवाल टी20 इंटरनेशनल में चार फिफ्टी और एक शतक लगा चुके हैं. इस दौरान जायसवाल का औसत 35 का रहा है और उन्होंने 163 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.


ऋषभ पंत भी रह गए पीछे


फिलहाल यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भी आगे निकल चुके हैं. 23 साल से कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए रोहित शर्मा ने 2 दो बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था. ऋषभ पंत भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे और उन्होंने 23 साल से कम उम्र में दो बार टी20 इंटरनेशनल में 50 प्लस का स्कोर बनाया. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा तिलक वर्मा वो नाम हैं जो कि 23 साल से कम उम्र में दो बार 50 प्लस का आंकड़ा बना चुके हैं.


यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वो टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. जायसवाल को ओपनिंग स्लॉट में शुभमन गिल से चुनौती मिल रही है. लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में की है उससे साफ है कि फिलहाल उनका पलड़ा काफी भारी है. हालांकि फाइनल स्लॉट फिक्स होने में आईपीएल की परफॉर्मेंस भी काफी मायने रखेगी.