Yashasvi Jaiswal Double Hundred: भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक और लाजवाब पारी खेली. उन्होंने राजकोट टेस्ट में भी दोहरा शतक जमा दिया. विशाखापट्टनम में खेले गए पिछले मैच में भी उन्होंने दोहरा शतक जमाया था. यहां दिलचस्प बात यह है कि यशस्वी ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक जमाए हैं और तीनों ही पारियों में वह अपने सैकड़े को 150+ की पारी में बदलने में कामयाब रहे हैं. अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में केवल 6 बल्लेलबाज ही ऐसा कर पाए थे. यशस्वी ने अब इस खास लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है.


यशस्वी अपने करियर का 7वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इन महज 7 मैचों में ही उन्होंने दो अर्धशतक और तीन शतक जमा दिए हैं. उन्होंने अपना पहला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था, तब उन्होंने 171 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उनका दूसरा शतक पिछले मैच में आया. विशाखापट्टनम टेस्ट में यशस्वी ने 209 रन की पारी खेली. अब राजकोट में भी इस युवा बल्लेबाज ने अपने तीसरे शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया है.






शुरुआती तीन शतकों को 150+ में बदलने वाले खिलाड़ी
यशस्वी ने राजकोट में अपनी पारी से टेस्ट क्रिकेट के 6 दिग्गजों के बीच अपनी जगह बना ली. ये वे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने-अपने शुरुआती तीन शतकों को 150+ की पारियों में बदल दिया था. इस लिस्ट में जावेद मियांदाद, एंड्र्यू जोन्स, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, मैथ्यू सिन्क्लेयर, ग्रीम स्मिथ का नाम था. अब यहां यशस्वी जायसवाल की भी एंट्री हो गई है. खास बात यह भी है यशस्वी इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.


यह भी पढ़ें...


Cheteshwar Pujara: रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा के बैक टू बैक शतक, टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोक रहे ताल