Duleep Trophy में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा पहला दोहरा शतक, राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज में दी बधाई
Yashasvi Jaiswal Duleep Trophy 2022: यशस्वी जायसवाल ने दिलीप ट्रॉफी में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. इस पर राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज में बधाई दी.
![Duleep Trophy में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा पहला दोहरा शतक, राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज में दी बधाई Yashasvi Jaiswal first double hundred in Duleep Trophy South Zone vs North East Zone Duleep Trophy में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा पहला दोहरा शतक, राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज में दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/9a5414e281fd6b0cf46d03e0eb344ea21662877463849344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yashasvi Jaiswal West Zone vs North East Zone, 1st Quarter-Final Duleep Trophy 2022: दिलीप ट्रॉफी 2022 का पहला क्वार्टर फाइनल मैच वेस्ट जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक तक वेस्ट जॉन ने 465 रनों की बढ़त बना ली है. वेस्ट जोन ने 590 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा. यह उनका दिलीप ट्रॉफी में पहला दोहरा शतक रहा. इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स ने एक खास ट्वीट किया है.
यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. इसी वजह से राजस्थान ने उनके दोहरे शतक का वीडियो ट्वीट किया है. इसमें वे दोहरे शतक के बाद अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. राजस्थान ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ''वह जब यशस्वी ने दिलीप ट्रॉफी में अपना पहला दोहरा शतक लगाया.''
गौरतलब है कि यशस्वी ने वेस्ट जोन की पहली पारी में 321 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 228 रन बनाए. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे दोहरे शतक के बाद नाबाद रहे. रहाणे ने 264 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 207 रन बनाए. पृथ्वी शॉ शतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 121 गेंदों में 113 रन बनाए.
The moment Yashasvi got to his first #DuleepTrophy 200. 😍👏 pic.twitter.com/q4KFbuA7pQ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 11, 2022
यह भी पढ़ें : SL vs PAK Final: 10 साल बाद एक बार फिर चैंपियन बनने उतरेगा पाकिस्तान, श्रीलंका के लिए अपने खेल को जिंदा करने का सुनहरा मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)