IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल शतक बनाने से चूक गए. यशस्वी ने हालांकि 80 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई. यशस्वी जायसवाल ने साफ किया है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शतक नहीं बना पाने का कोई मलाल नहीं है. हालांकि जायसवाल ने यह भी माना है कि अगर वो शतक बनाने में कामयाब हो जाते तो उन्हें काफी अच्छी लगता.
यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंद में 80 रन की तूफानी पारी खेली. जायसवाल की पारी में 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जायसवाल ने कहा, ''अगर मैं पहली पारी में शतक पूरा करने में कामयाब हो जाता तो काफी बेहतर रहता. लेकिन मुझे कोई मलाल भी नहीं है. मेरा इरादा पॉजिटिव रहने का होता है. मैं पॉजिटिव अप्रोच के साथ ही मैदान पर जाता हूं. इसी अप्रोच के चलते मैं अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहता हूं. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं सोचता.''
जायसवाल के लिए यह भारत में पहला टेस्ट था. इसके बारे में बात करते हुए जायसवाल ने कहा, ''अभी तक मुझे भारत में टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था. मैंने इससे पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच खेले हैं. वहां पर हालात अलग थे. अपने देश में खेलने पर माहौल अलग होता है. मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे देश के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. मैं इससे ज्यादा कुछ भी नहीं सोच रहा था.''
जायसवाल का डेब्यू रहा शानदार
बता दें कि यशस्वी जायसवाल को पिछले साल भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. जायसवाल ने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ा. इसके बाद भारत में भी जायसवाल ने टेस्ट कैरियर का बेहतरीन आगाज किया है.
मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं. भारत के पास अब 175 रन की बढ़त हो चुकी है. इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमट गई थी. पहला टेस्ट फिलहाल भारत की पकड़ में दिखाई दे रहा है.