Irani Cup: ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में इस समय मध्य प्रदेश और शेष भारत के बीच में ईरानी कप का मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल जिस समय समाप्त हुआ तो शेष भारत की टीम 87 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 387 रन बना चुकी थी. पहले दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल के बल्ले का तूफान देखने को मिला जिन्होंने 259 गेंदों में 213 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ ईरानी कप के इतिहास में ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज भी बन गए.


इस मुकाबले में शेष भारत की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान मयंक अग्रवाल के 2 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे यशस्वी जायसवाल ने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 371 रनों की बड़ी साझेदारी करने के साथ पहले दिन ही टीम की स्थिति को बेहद मजबूत कर दिया. अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से 240 गेंदों में 154 रनों की पारी देखने को मिली.


वहीं यशस्वी जायसवाल को लेकर बात की जाए तो वह इस दोहरे शतक के साथ घरेलू क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही सीजन में दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है.


सिर्फ 13 पारियों में पूरे 1000 प्रथम श्रेणी रन


इस बार घरेलू सीजन के शुरू होने के साथ ही यशस्वी जायसवाल का शानदार फॉर्म मैदान पर देखने को मिला था. दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में यशस्वी ने वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर शानदार 227 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद जायसवाल ने इंडिया-ए की तरफ से डेब्यू करते हुए बांग्लादेश के दौरे पर खेले गए मुकाबले में 146 रनों की शानदार पारी खेली थी.


प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 पारियों में ही अपने 1000 रन पूरे कर लिए जिसके बाद यह इस मुकाम तक तेजी से पहुंचने के मामले में संयुक्त रूप से रुसी मोदी और अमूल मजूमदार के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं. अभी तक यशस्वी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 24 पारियों में 70.85 के औसत से 1488 रन बना चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: मैच के दौरान सोते हुए दिखाई दिए पीटर हैंड्सकॉम्ब, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तस्वीर