IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के 12 छक्के देख एलिस्टेयर कुक को हुआ 'मलाल', एक पारी में टूट गया 161 टेस्ट का रिकॉर्ड!
Yashasvi Jaiswal: भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 214* रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 छक्के लगाए.
Yashasvi Jaiswal And Alastair Cook: यशस्वी जायसवाल ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में धमाकेदार पारी खेलते हुए भारत की दूसरी पारी में 214* रन स्कोर किए. भारतीय ओपनर ने अपनी इस पारी से सभी का दिला जीता. जायसवाल ने इस पारी में कुल 12 छक्के लगाए, जिसे देख 161 टेस्ट खेलने वाले एलिस्टेयर कुक को मलाल हुआ. भारतीय ओपनर ने इस पारी के साथ टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की.
वहीं कुक ने TNT स्पोर्ट्स से जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि इस पारी में यशस्वी ने मेरे पूरे टेस्ट करियर से ज़्यादा छक्के लगाए हैं."
बता दें कि जायसवाल ने 12 छक्के लगाए, जबकि एलिस्टेयर कुक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 11 छक्के ही लगाए. कुक टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बैटर्स में शुमार किए जाते हैं. कुक ने अपने करियर में कुल 161 टेस्ट खेले, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 11 छक्के ही निकले. हालांकि इस दौरान पूर्व इंग्लिश बैटर ने 1442 चौके लगाए.
जायसवाल ने छक्कों से तोड़े कई रिकॉर्ड
12 छक्कों के साथ जायसवाल टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बैटर बन गए. इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में वसीम अकरम की बराबरी कर ली. अब वसीम अकरम के साथ जायसवाल संयुक्त रूप से टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले बैटर बन गए. इसके अलावा भारतीय ओपनर एक टेस्ट सीरीज़ में 20 छक्के लगाने वाले पहले बैटर बने.
सिर्फ 7 टेस्ट में ही छा गए जायसवाल
जुलाई, 2023 में टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने अब तक सिर्फ 7 रेड बॉल मुकाबले ही खेले हैं. शुरुआती मुकाबलों में ही जायसवाल ने कमाल कर दिया. 7 मैचों की 13 पारियों में बैटिंग करते हुए भारतीय ओपनर ने 71.75 की औसत से 861 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतकों के साथ 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 214* रनों का रहा है.
ये भी पढे़ं...