IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंद में 76 रन की नाबाद पारी खेलकर विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. धमाकेदार पारी के बाद यशस्वी जायसवाल की तुलना ऋषभ पंत के साथ हो रही है. भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने तो ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के खेल में समानता होने का दावा किया है. जायसवाल और अश्विन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड से महज 127 रन पीछे है और उसके हाथ में 9 विकेट बाकी हैं.


246 रन पर इंग्लैंड की पारी सिमटने के बाद जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. 6.3 ओवर में ही भारत का स्कोर 50 के पार हो गया था. जायसवाल की पारी का ही प्रभाव रहा कि इंग्लैंड को मैच में वापसी करने का मौका नहीं मिला. दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 119 रन है. अश्विन ने भारत की बेहतर स्थिति का श्रेय यशस्वी जायसवाल को दिया है.


अश्विन ने जायसवाल के खेल को पंत के जैसा बताया है. जायसवाल के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा, ''इस लेवल पर क्रिकेट खेलने की यही खूबसूरती है. कोई आता है जो सिस्टम के अनुसार नहीं खेलता और वो किसी तरह का बोझ नहीं ढो रहा होता है. जायसवाल के लिए आईपीएल शानदार रहा. इसके बाद जायसवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया. वो ऐसा खिलाड़ी बन रहा है जो कि कुछ भी गलत नहीं करता. टेस्ट क्रिकेट को जायसवाल ने शानदार तरीके से लिया. वो फीयरलैस क्रिकेट खेल रहा है और उसके पास शानदार शॉट्स हैं.''


पंत के जैसा है जायसवाल का खेल


अश्विन ने आगे कहा, ''मुझे जायसवाल का खेल देखते हुए काफी मजा आ रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं पंत को खेलते हुए देख रहा हूं. दोनों एक जैसे तरीके से बल्लेबाजी करते हैं. लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ तो दोनों का तरीका बिल्कुल ही एक जैसा है. जायसवाल के पास बहुत सारे शॉट्स हैं और उसका खेलने का तरीका लाजवाब है.''


बता दें कि यशस्वी जायसवाल महज 5वां टेस्ट खेल रहे हैं और वह एक शतक के अलावा दो अर्धशतक लगा चुके हैं. सबसे खास बात है कि जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में करीब 61 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और शुरुआत में ही विरोधी टीम के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल देते हैं.