Yashasvi Jaiswal Catch Controversy IND vs AUS 4th Test: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल मच गया. मुकाबले पांचवें दिन जायसवाल को कीपर कैच के जरिए आउट दिया गया. हालांकि जायसवाल के कैच पर SNICKO मीटर में कोई मूवमेंट देखने को नहीं मिला. जायसवाल के आउट दिए जाने पर क्राउड से 'चीटर-चीटर' की आवाजें भी सुनाई दीं. इसके अलावा कॉमेंट्री कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी जायसवाल के विकेट पर भड़क गए.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जायसवाल को बाउंसर फेंकी, जिस पर उन्होंने लेग साइड की तरफ बल्ला घुमाना चाहा लेकिन गेंद उनके बैट और गलव्स के करीब से होकर कीपर के हाथों में चली गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपील की गई, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिव्यू लिया गया. 


रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने चेक किया. स्क्रीन पर भी Snickometer दिखाया गया, जिसमें साफ पता चल रहा था कि गेंद जायसवाल के बैट या गलव्स कहीं पर भी नहीं लगी है. Snickometer में किसी भी तरह का कोई मूवमेंट नहीं था, लेकिन फिर भी जायसवाल को आउट करार दिया गया. अंपायर के फैसले से जायसवाल भी नाखुश दिखे. उन्होंने अंपायर से कुछ बातचीत भी की, लेकिन अंतत: उन्हें थर्ड अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा. जायसवाल ने 208 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली.






सुनील गावस्कर भड़के


जायसवाल को आउट दिए जाने के बाद सुनील गावस्कर गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने सबसे पहले तो फैसलो को गलत बताया. गावस्कर ने कहा, "अगर आप स्निकोमीटर के आगे ऑप्टिकल इल्यूजन पर यकीन करेंगे, तो क्रिकेट में टेक्नोलॉजी का क्या इस्तेमाल है? या तो आपके पास यह है या नहीं." इसके अलावा दिग्गज गावस्कर ने कहा, "यह अंपायर का बिल्कुल गलत फैसला. यह साफ नॉट आउट है. अंपायर की तरफ से बिल्कुल गलत फैसला."


मैदान पर लगे 'चीटर-चीटर' के नारे


जायसवाल को आउट दिए जाने के बाद मैदान पर मौजूद क्राउड ने 'चीटर-चीटर' के बोर्ड दिखाए. इसके अलावा फैंस ने चीटर-चीटर के नारे भी लगाए. यहां देखें रिएक्शन...






ये भी पढ़ें...


ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की शर्मनाक हरकत, Virat Kohli के बाद Rohit Sharma का बनाया मज़ाक; लिखा- Cry Captain