Yashasvi Jaiswal Stats & Records: राजकोट टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने शानदार दोहरा शतक बनाया. यशस्वी जयसवाल ने 214 रनों की पारी खेली. इससे पहले विशाखापट्टनम टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने 209 रन बनाए थे. इस तरह पहले 3 टेस्ट मैचों में यशस्वी जयसवाल 2 बार दोहरे शतक का आंकड़ा छू चुके हैं. बहरहाल, इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में यशस्वी जयसवाल टॉप पर है. यशस्वी जयसवाल ने 109.00 की एवरेज से 545 रन बनाए हैं. साथ ही यशस्वी जयसवाल के पास 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.


सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे यशस्वी जयसवाल!


दरअसल, किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सुनील गावस्कर टॉप पर है. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तकरीबन 53 साल पहले अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 774 रन बना डाले थे. जिसमें लिटिल मास्टर ने 2 दोहरे शतक के अलावा 4 शतक जड़े थे. इसके अलावा 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया था. उस सीरीज में सुनील गावस्कर ने 154.80 की एवरेज से रन बटोरे थे.


इंग्लैंड सीरीज में खूब चला है यशस्वी जयसवाल का बल्ला...


इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों में यशस्वी जयसवाल ने 109.00 की एवरेज से 545 रन बनाए हैं. लिहाजा, अगर बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों में यशस्वी जयसवाल 230 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो फिर सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. इसके बाद पांचवा टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमें पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला में आमने-सामने होगी. फिलहाल, भारतीय टीम 3 टेस्ट के बाद 2-1 से आगे है. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया रांची में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


RCB ने क्यों युजवेन्द्र चहल को रिलीज कर दिया? पूर्व टीम डायरेक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा


IND vs ENG: 'आजकल के बच्चे...; यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल पर ये क्या कह गए रोहित शर्मा