Yashasvi Jaiswal IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जयसवाल इस मुकाबले से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं. यशस्वी कई मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे अब एक बार फिर कमाल दिखा सकते हैं. यशस्वी के पास न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कलम का एक ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर यशस्वी प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए तो वे रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.


यशस्वी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने के मामले में मैक्कलम को पीछे छोड़ सकते हैं. अभी मैक्कलम इस मामले में यशस्वी से आगे हैं. मैक्कलम ने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट फॉर्मेट में 33 छक्के लगाए हैं. अब यह रिकॉर्ड यशस्वी के नाम हो सकता है. वे इस रिकॉर्ड से महज 7 छक्के पीछे हैं. अगर यशस्वी चेन्नई टेस्ट में 8 छक्के लगा देते हैं तो मैक्कलम से आगे निकल जाएंगे.


यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 1028 रन बनाए हैं. यशस्वी टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन रहा है. यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वे टेस्ट में अभी तक कुल 29 छक्के लगा चुके हैं. यशस्वी ने भारत के लिए जुलाई 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था. अब वे बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.


अगर बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन देखें तो यशस्वी के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं शुभमन गिल को नंबर तीन पर बैटिंग का मौका मिल सकता है. विराट कोहली नंबर चार पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. इनके अलावा ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बैटर मौका मिल सकती है. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह लगभग तय है. रविचंद्नन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी चेन्नई टेस्ट के लिए मैदान पर आ सकते हैं.


यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test Weather Updates: भारत-बांग्लादेश के पहले टेस्ट पर बारिश का साया? जानें पाचों दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल