Yashasvi Jaiswal: शतक से चूके यशस्वी, फिर भी कर गए कमाल, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
India vs Australia 4th Test: यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया.
India vs Australia 4th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन 5 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया की पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने दमदार पारी खेली. उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए. यशस्वी शतक लगाने से चूक गए. लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. यशस्वी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन यशस्वी लंबी पारी के बाद पवेलियन लौटे. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान 82 रन बनाए. यशस्वी रन आउट हुए. विराट कोहली ने 36 रनों का योगदान दिया. जबकि केएल राहुल 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यशस्वी ने तोड़ा सचिन-विश्वनाथ का रिकॉर्ड -
यशस्वी जयसवाल ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही विश्वनाम भी पीछे छूट गए. विश्वनाथ ने 1979 में 1388 रन बनाए थे. वहीं सचिन ने 2002 में 1392 रन बनाए थे. यशस्वी ने 2024 में 1394 रन बनाए. उन्होंने अब सचिन को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग टॉप पर हैं. सहवाग ने 2010 में 1562 रन बनाए थे.
यशस्वी का अब तक ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर -
यशस्वी का टेस्ट करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने 18 मुकाबलों की 33 पारियों में 1682 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी ने 9 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 214 रन रहा है. यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए 23 टी20 मैच भी खेले हैं. इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे 723 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IND W vs WI W: दीप्ति-रेणुका ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, वीमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया का कारनामा