Champions Trophy 2025: बगैर इंजरी के यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, फैंस ने उठाए गंभीर सवाल
Yashasvi Jaiswal: ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया. जायसवाल के बाहर होने पर फैंस गंभीर सवाल उठाते हुए दिख रहे हैं.

Yashasvi Jaiswal Out Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते मंगलवार (11 फरवरी) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का फाइनल 15 सदस्यी स्क्वॉड जारी किया. फाइनल स्क्वॉड में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले. पहला बदलाव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में दिखाई दिया. इंजरी के कारण बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम का हिस्सा बनाया गया. वहीं दूसरा बदलाव बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर करके किया गया.
गौर करने वाली बात यह है कि बुमराह को इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया गया, लेकिन जायसवाल पूरी तरह से फिट थे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी खेली था. इसके बावजूद उन्हें टूर्नामेंट के लिए टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड से बाहर करके नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल कर दिया गया.
बीसीसीआई की तरफ से जायसवाल को लेकर हुए बदलाव को लेकर कहा गया कि उनकी जगह स्क्वॉड में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया गया है. इससे पहले वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया कि हिस्सा बनाया गया था.
फैंस ने यशस्वी के बाहर होने पर उठाए सवाल
जायसवाल के बाहर होने तक फैंस चुप नहीं बैठे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस पर सवाल खड़े किए कि आखिर क्यों जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से बाहर किया गया? कई लोगों ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जायसवाल के बाहर होने का जिम्मेदार ठहराया. जायसवाल के बाहर होने पर फैंस के रिएक्शन...
- Selected Harshit Rana over mohammed Siraj
— 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) February 11, 2025
- Selected Varun Chakraborty and removed yashasvi Jaiswal.
This mdc biased, selfish, KKR sexual becoming Indian team's coach is the worst thing that happened to indian cricket. pic.twitter.com/1zgMH17550
- Selected Harshit Rana over mohammed Siraj
— AM`👑 (@kuxzuka) February 11, 2025
- Selected Varun Chakraborty and removed yashasvi Jaiswal.
Gautam gambhir becoming Indian team's coach is the worst thing that happened to indian cricket. pic.twitter.com/nrSobjFEy3
Yashasvi jaiswal sacked from Champions trophy squad pic.twitter.com/EvvsAHWh0d
— 𝘿𝙖𝙠𝙨𝙝 (@screwgauge77) February 11, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व
यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

