Yashasvi Jaiswal Profile: आईपीएल से टीम इंडिया में पहुंचे यशस्वी जयासवाल, करियर से लेकर आंकड़ें जानें सबकुछ
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयासवाल को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. अब पहले मैच में उनका अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू लगभग तय है.
Yashasvi Jaiswal Profile And Career: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले यशस्वी जयासवाल ने 2023 में खेले गए टूर्नामेंट के 16वें सीज़न में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर सभी को अपना दीवाना बनाया था. उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतक भी लगाया था. आईपीएल 2023 से पहले भी यशस्वी घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लोहा मनवा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में जन्मे जयासवाल मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं.
जयासवाल अब तक इंडिया अंडर-19 ए, इंडिया अंडर-19, इंडिया अंडर-23, फर्स्ट में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला है. 21 वर्षीय जयासवाल का जन्म 28 दिसंबर, 2001 में हुआ था. अब उन्हें वेस्टइडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है.
जयासवाल अब तक विजय हाजरे ट्रॉफी और ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने का कारमाना भी कर चुके हैं. 2019 की विजय हाजरे ट्रॉफी में उन्होंने 203 रनों की पारी खेली थी और 2022-23 में मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच हुए ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए पहली पारी में 213 रनों की पारी खेली थी.
अब तक ऐसा रहा करयिर
जनवरी 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले यशस्वी जयासवाल अब तक 15 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 26 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं.
इसके अलावा जयासवाल ने 32 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिसमें 53.96 की औसत से 1511 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं अब तक खेले गए 57 टी20 मैचों में जयासवाल 29.77 की औसत और 143.84 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बना चुके हैं. इसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं.
वहीं उनके आईपीएल करयिर की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 2020 में जयासवाल को 2.4 करोड़ में खरीदा था. इसी साल (2020) उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया था. अब तक वे 37 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32.56 की औसत और 148.73 के स्ट्राइक रेट से 1172 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...