Yashasvi Jaiswal On MS Dhoni: वेस्टइंडीज दौरे के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया में जगह मिली है. इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे हैं. बहरहाल, अब इस खिलाड़ी ने पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करने वाले महेन्द्र सिंह धोनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि किस तरह पूर्व भारतीय कप्तान की सलाह ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की. इसके अलावा उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया.


पहली मुलाकात में महेन्द्र सिंह धोनी ने यशस्वी जयसवाल से क्या कहा?


यशस्वी जयसवाल ने कहा कि जब पहली बार महेन्द्र सिंह धोनी से मिला तो कई टॉपिक पर बात हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल 2023 सीजन के दौरान मैंने कई दफा महेन्द्र सिंह धोनी से मिलने की कोशिश की. जब महेन्द्र सिंह धोनी से पहली बार मिला तो उन्होंने कहा कि दिमाग को ठंडा रखो और अपने आप पर भरोसा बनाकर रखो... यह मेरी जिंदगी का बेहद खास लम्हा था. मैं पहली बार महेन्द्र सिंह धोनी को करीब से देख रहा था. यशस्वी जयसवाल कहते हैं कि मैंने लाइव मैच के वक्त महेन्द्र सिंह धोनी से बात करने की कोशिश की. इसके अलावा इस युवा ओपनर ने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान की सलाह ने बेहतर बल्लेबाज बनने में मदद की.


यह बहुत छोटी-छोटी बातें हैं, लेकिन करना आसान नहीं होता- यशस्वी जयसवाल


यशस्वी जयसवाल कहते हैं कि जब महेन्द्र सिंह धोनी से पहली बार मिला तो उन्होंने कहा कि दिमाग को ठंडा रखो और अपने आप पर भरोसा बनाकर रखो, यह बहुत छोटी-छोटी बातें हैं, लेकिन करना आसान नहीं होता है. ऐसा करने के लिए आपके पास धैर्य का होना बेहद जरूरी है. यशस्वी जयसवाल के मुताबिक, आईपीएल 2023 के बाद लोगों से काफी सराहना मिली, लेकिन मेरा फोकस हमेशा बेहतर क्रिकेटर बनने के अलावा स्किल्स दुरूस्त करने पर है. मैं हमेशा सोचता हूं कि क्या बेहतर कर सकता हूं... इसके अलावा दूसरी बातों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. हां, अगर क्रिकेट से संबंधित है तो मैं जरूर करूंगा. मैं इस खेल का काफा सम्मान करता हूं.


ये भी पढ़ें-


WC 2023 Qualifiers: वैन बीक के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, सुपर ओवर में 30 रन जड़ दो बार के चैंपियन को हराया


IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं मोहम्मद शमी? सामने आई हकीकत