IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने अपने परिवार को दिया बड़ा तोहफा, नए घर में शिफ्ट हुए माता-पिता
Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का शानदार तरीके से आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल ने अब अपने परिवार को नए घर का तोहफा दिया है, जिसमें उनके माता-पिता शिफ्ट हो गए हैं.
Yashasvi Jaiswal New 5 BHK Flat in Mumbai: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेलने का सपना हर क्रिकेट खिलाड़ी का होता है, लेकिन इस कारनामे को कुछ ही प्लेयर्स करने में कामयाब होते हैं. अब इस लिस्ट में भारत के 21 साल के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल हो गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी ने टेस्ट डेब्यू मैच में 171 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया. अब उन्होंने अपनी इस खुशी को परिवार के साथ बांटते हुए मुंबई में नया घर भी गिफ्ट किया है.
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतकीय पारी खेलने वाले 17वें खिलाड़ी हैं. जायसवाल का परिवार मुंबई में एक 2 कमरों वाले किराए के फ्लैट में पिछले 2 साल से रह रहा था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अब उनका परिवार मुंबई में ही 5 कमरों के फ्लैट में शिफ्ट हो गया है.
मुंबई में नए घर को लेकर यशस्वी के भाई तेजस्वी ने बताया कि वह वेस्टइंडीज से लगातार नए घर की शिफ्टिंग को जानकारी ले रहा था. उसका सबसे बड़ा सपना था कि उनके परिवार के पास भी एक अपना घर हो. यशस्वी उस पुराने घर में नहीं रहना चाहता था. मुंबई में अपना घर होने की अहमियत को आप समझ सकते हैं.
विदेशी सरजमीं पर डेब्यू टेस्ट में खेली भारत के लिए सर्वाधिक रनों की पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की यादगार पारी के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए. अब वह विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले यशस्वी तीसरे खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले शिखर धवन और मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही ऐसा करने में कामयाब हो सके हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: लाइव मैच में गिल और इशान के साथ विराट कोहली ने की ऐसी मस्ती, रिएक्शन देख नहीं रोक पाएंगे हंसी